कासगंज: जिले में सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात नेत्र परीक्षक ने चिकित्सा अधीक्षक पर 2 वर्षों से प्रताड़ित करने का आरोप लगया है. इतना ही नहीं चिकित्सा अधीक्षक पर अपशब्द कहने और ड्यूटी के लिए भेदभाव करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. नेत्र परीक्षक ने जिलाधिकारी से चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है.
कासगंज: नेत्र परीक्षक ने चिकित्सा अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से शिकायत
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात एक नेत्र परीक्षक ने चिकित्सा अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. वहीं इस पूरे मामले पर विभागीय अधिकारी पर्दा डालते नजर आ रहे हैं.
कासगंज की पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात नेत्र परीक्षक विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप कुमार भेदभाव करते हैं और उनको 2 वर्षों से प्रताड़ित कर रहे हैं. शनिवार को ड्यूटी के दौरान उन्होंने विनय प्रकाश को अपशब्द कहे और मारने को दौड़े. नौकरी से निकलने की भी धमकी दी.
विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 3 दिन के लिए कोविड-19 में सर्विलांस में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक दूसरे की ड्यूटी पर मुझे भेज रहे थे और दबाव बना रहे थे. इसका विरोध करने पर चिकित्सा अधीक्षक ने विनय प्रकाश को अपशब्द कहे. फिलहाल नेत्र परीक्षक विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.