कासगंज: बीजेपी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष से एक मार्च को एक पत्र के माध्यम से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. जहां रुपये न देने पर उड़ा देने की धमकी दी गई थी. इस धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिरफिरे ने अपनी बेटी के ससुरालीजनों को झूठा फंसाने के लिए इस षड्यंत्र को रचा था. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Kasganj News: बेटी के ससुरारवालों को फंसाने के लिए बीजेपी प्रांत अध्यक्ष से मांगी 1 करोड़ की रगंदारी, आरोपी गिरफ्तार - कासगंज सदर कोतवाली
बीजेपी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से एक पत्र के माध्यम से बदमाशों ने रंगदारी की मांग गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
कासगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी और बीजेपी के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी को विगत एक मार्च को एक पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगी गई. इस पत्र में हैदर अली और साकिर नाम के व्यक्तियों ने एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद बीजेपी नेता ने कासगंज सदर कोतवाली में 2 मार्च को पत्र में लिखे नाम हैदर अली और साकिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होते ही कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने मामले की जांच में एसओजी सर्विलांस सहित कई टीमों को लगा दिया.
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इस रंगदारी के मामले में पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एटा जनपद के मुहल्ला कंबों के रहने वाले अभियुक्त आस मोहम्मद को माल गोदाम चौराहा कासगंज से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी आस मुहम्मद ने बताया कि उसकी बेटी उम्मीद बानो की शादी कासगंज जनपद के सिढ़पुरा के रहने वाले मारुफ के साथ करीब डेढ वर्ष पूर्व हुई थी. आस मुहम्मद ने बताया कि उसके दामाद पांच भाई हैं. जो उसकी बेटी को परेशान करते रहते थे. जिस कारण उसकी बेटी ने ससुरालीजन के खिलाफ एक दहेज का मुकदमा भी लिखवा दिया था. इसके बावजूद भी लोग उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे. इस कारण उसने अपनी बेटी के ससुरालीजनों को फंसाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई थी.
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रजनीकांत महेश्वरी बीजेपी के एक बड़े नेता हैं. ऐसा करने पर इन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा. इसी उम्मीद से उसने जनपद एटा के मुख्य डाक घर से 27 फरवरी 2023 को एक धमकी भरा रजिस्टर्ड पत्र लिख कर रजनीकांत महेश्वरी के नाम कासगंज भेजा दिया था. जिस पर हैदर अली व साकिर का नाम लिखकर तथा उनकी मां हुस्न बानों का मोबाईल नंबर लिख दिया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- Murder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार