कासगंज : मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र में दरियावगंज इलाके के ग्राम टिमरुआ का है. जहां एक शराब की दुकान पर मिलावटी और कच्ची शराब बेचने की सूचना मुखबिर के द्वारा आबकारी विभाग को मिली. आबकारी इंस्पेक्टर परमहंस कुमार और तुषार गौरव ने पुलिस के साथ मिलकर शराब की दुकान पर छापेमारी की. शराब की दुकान पर मौके से शराब के अट्ठारह मिलावटी और पव्वे बरामद किए. वहीं 127 पव्वे संदिग्ध पाए गए. साथ ही मौके से मिलावटी शराब बनाने और रिफिल करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
आबकारी इंस्पेक्टर परमहंस कुमार ने बताया कि शराब की दुकान मोहित चौहान नाम के व्यक्ति है जो छापेमारी के बाद से फरार है. वही आबकारी विभाग ने शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करने वाले सेल्समैन अलवर पुत्र कप्तान सिंह निवासी थाना जैथरा जनपद एटा को हिरासत में ले कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इस पूरे मामले में रविवार देर शाम पटियाली कोतवाली में आबकारी विभाग के द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. फिलहाल पुलिस फरार शराब के दुकानदार मोहित चौहान की तलाश में जुट गई है.