कासगंज: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनावों के लिए शराब तैयार करने वाला जहरीला केमिकल, भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उसी स्थान पर चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.
क्या है पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद की अमांपुर कोतवालीक्षेत्र के देवपुर के जंगल का है. यहां जहरीले केमिकल से बनाई जा रही अवैध शराब के प्लांट पर आबकारी विभाग की और कासगंज पुलिस की कई टीमों ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल और बनी, अधबनी शराब बरामद की. इसमें 42 पेटी अवैध शराब और 4 कैन जहरीला केमिकल (सिंथेटिक स्प्रिट), 6500 खाली पौवे, 700 नकली ढक्कन, 30 खाली ड्रम, कई वाहनों की फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गईं.