कासगंज : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में शिरकत करने कासगंज पहुंचे. इस अवसर पर एटा की सभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव के दिये गए बयानों पर उन्होंने उनको आड़े हाथ लिया. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2022 के चुनावों में जनता उन्हें दोबारा सबक सिखाएगी.
बीजेपी के नारे सबका साथ सबका विकास के बारे में जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि पिछले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था, इस बार क्या योजना है ? इसके जवाब में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते, जो लोग यह राजनीति करते थे जनता ने उन्हें जवाब दे दी है.
इसे भी पढ़ेंःमंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से की वार्ता
बता दें, दो दिन पूर्व एटा की जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था- 'बीजेपी नारियल से सड़क का उद्घाटन करती है तो सड़क टूट जाती है, अब ये नारियल नहीं लाएंगे, टमाटर लाएंगे" इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम अपना काम करते हैं. अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तो सिर्फ 4 जिलों में बिजली आती थी. अब समान रूप से 75 जिलों में बिजली जा रही है.