कासगंज:जिले की तीर्थ नगरी सोरों नगर पालिका में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह की अध्यक्षता में चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों के सड़क पर रखे सामान को जब्त करने के साथ उनका चालान भी किया गया.
कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों मे चलाया गया अतिक्रमण अभियान
यूपी के कासगंज के सोरो नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कुछ सामानों को जब्त भी किया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह ने बताया कि गुरुवार को इसकी मुनादी करा दी गई थी. सोरों एक तीर्थ नगरी भी है. व्यापारियों के द्वारा दुकान के बाहर तक सामान रखने से यहां की सड़कें संकरी हो गई हैं. इससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
शुक्रवार को नगर के बाजार से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. कुलकमल सिंह ने बताया कि सोरों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात आदि राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. यहां आये सभी लोग सोरों के बारे मे अच्छा संदेश लेकर जायें, ये हमारा प्रयास है. वहीं ईओ ने बताया कि जिन दुकानदारों ने दोबारा से थर्मोकोल और पॉलिथीन बेचना शुरु कर दिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.