कासगंज:जिले में रविवार देर रात बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने धर दबोचा. वहीं, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे. पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. पकड़ा गया बदमाश 20 हजार का इनामी भी था.
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के पचपोखरा रामछितौनी रोड की एक पुलिया पर बदमाशों और पुलिस की रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात थाना गंजडुंडवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और बाइक से गंजडुंडवारा क्षेत्र के पचपोखरा की तरफ से राम छितौनी की तरफ जा रहे हैं. सुराग लगते ही पुलिस ने रविवार रात पचपोखरा पुलिया पर नाकाबंदी कर दी. रात लगभग 10 बजे एक बाइक आती दिखाई दी. इस पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.