कासगंज: जिले के सिढ़पुरा में एक आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि आज साप्ताहिक बंदी थी. बावजूद इसके फैक्ट्री में कार्य चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच में जुट गई है.
कासगंज: आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री में करंट लगने से श्रमिक की मौत
यूपी के कासगंज में बुधवार को एक आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. साप्ताहिक बंदी के बावजूद फैक्ट्री में कार्य चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा का है, जहां कमल आयुर्वेद संस्थान के नाम से दवा बनाने वाली एक कंपनी में गांव हमीरपुर निवासी युवक सूर्य प्रकाश नौकरी करता था. बुधवार को इस फैक्ट्री में काम करते समय सूर्य प्रकाश की करंट लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर आ गए और मृतक के शव को फैक्ट्री के सामने रख दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर उपजिलाधिकारी शिवकुमार, क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम एवं थानाध्यक्ष सत्येंद्र पाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. समझा-बुझाकर परिजनों को मनाया. वहीं मृतक के पिता ने फैक्ट्री मालिक जयप्रकाश गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के भाई गौरव वर्मा ने बताया कि बुधवार को साप्ताहिक बंदी होने के बाबजूद भी मृतक सूर्य प्रकाश को फैक्ट्री मालिकों द्वारा फैक्ट्री में काम पर बुलाया गया. साजिश के तहत मिलकर मशीन से करंट लगाकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.