उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: पुलिस की छापेमारी में आठ जुआरी गिरफ्तार, 8000 रुपये बरामद

By

Published : Sep 30, 2019, 6:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा.

जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार

कासगंज: जनपद में सोमवार को गंजडुंडवारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, एक मकान में चलाए जा रहे जुए के अड्डे से 8 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से 8150 रुपये नगद, ताश के पत्ते, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.

जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार

जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार

  • मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव धवा का है.
  • जहां कदीर पुत्र मोहम्मद उमर के घर में जुए का अड्डा चल रहा था.
  • मुखबिर की सूचना पर गंजडुंडवारा पुलिस ने उक्त जगह पर छापा मारा.
  • मौके से पुलिस ने जुआ खेलते 8 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • अभियुक्तों के पास से 8150 रुपये नगद, ताश के पत्ते, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए.
  • वही मकान मालिक कदीर मौके पर भागने में सफल रहा.
  • जुआरियों में गुड्डू उर्फ बबलू पुत्र इदरीश, शमशाद पुत्र मोहम्मद उमर, कासिम पुत्र अब्दुल हमीद, रईस पुत्र असगर, फहीम पुत्र शब्बीर अहमद, फरमान पुत्र बुद्धा, जाकिर पुत्र साकिर, इदरीश पुत्र अजीज शामिल हैं.

अभियुक्तों के पास से 8150 रुपये नगद, ताश के पत्ते, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए है. मकान मालिक कदीर मौके पर भागने में सफल रहा है. फिलहाल 8 जुआरियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details