उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने की गश्त, सुजावलपुर गांव किया गया सैनिटाइज - सुजावलपुर गांव किया गया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश को लॉकडाउन करने के बाद कासगंज में प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. अधिकारी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं, तो वहीं गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

kasganj news
सुजावलपुर गांव किया गया सैनिटाइज

By

Published : Mar 24, 2020, 11:07 PM IST

कासगंजः मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को लॉकडाउन करने के बाद जिले में प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, जहां प्रशासन के अधिकारी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं, तो वहीं गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रशासनिक गाड़ियों से अधिकारी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
योगी सरकार ने आज पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. उसके बाद कासगंज प्रशासन ने जनपद में सख्त रवैया अपनाते हुए भारी पुलिस बल के साथ तत्काल बाजारों को बंद कराया. एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारी अपनी गाड़ियों से लोगों से घरों में रहने की अपील करते नजर आए. वहीं दूसरे शहर से आने वाली गाड़ियों का पुलिस ने चालान किया.

पढ़ें-राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- बोले, कोरोना को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया

लॉकडाउन के बाद कोरोना से बचाव के लिए सुजावलपुर के ग्राम प्रधान ने अपनी पूरी ग्राम पंचायत को ही सैनिटाइज करा दिया. दरअसल कासगंज की ग्राम पंचायत सुजावलपुर के ग्राम प्रधान वसीम खान ने पूरी ग्राम पंचायत को सैनिटाइज करा दिया. जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं उपजिलाधिकारी शिवकुमार ने ग्राम सुजावलपुर पहुंचकर की. कासगंज जिले में सुजावलपुर गांव पहल ग्राम पंचायत है, जो पूरी तरह से सैनिटाइज कर दी गई है.

लॉकडाउन के आदेश के बाद ज्यादा भीड़ बाजार में थी, उसे खाली कराया गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यदि लोग नहीं मानते है तो सख्ती से उनको समझाया जाएगा.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details