उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में दिखा आग का तांडव, 65 लोग हुए बेघर - kashganj news

कासगंज में मंगलवार को उस वक्त तबाही का मंजर देखने को मिला, जब भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर 65 झोपड़ियां जलाकर राख कर दीं. इससे 65 लोग बेघर हो गए. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया.

आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक.

By

Published : May 7, 2019, 11:54 PM IST

कासगंज : मंगलवार दोपहर जनपद के दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं लाखों का अनाज भी जलकर राख हो गया. आग से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर खाक.

कासगंज में आग का तांडव

  • दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां हुईं जलकर राख.
  • नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत.
  • एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल.
  • लाखों का अनाज जलकर हुआ राख.

आग में बच्चा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

-मृतक का पिता

65 परिवार बेघर हो गए हैं, जिनकी मदद की जाएगी. मृतक बच्चे के परिवार की भी सहायता की जाएगी.

-आसिफ अली, नायब तहसीलदार

बॉर्डर का मामला है, जिसके लिए मौके पर आए हैं. जो भी मदद होगी वो हम करेंगे.

-राम नयन सिंह, तहसीलदार सदर बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details