कासगंज : मंगलवार दोपहर जनपद के दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं लाखों का अनाज भी जलकर राख हो गया. आग से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कासगंज में आग का तांडव
- दो गांवों में आग लगने से 65 झोपड़ियां हुईं जलकर राख.
- नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत.
- एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल.
- लाखों का अनाज जलकर हुआ राख.
आग में बच्चा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
-मृतक का पिता