कासगंज: जनपद में कोरोना को लेकर प्रशासन सजग है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है. वहीं कल जनता कर्फ्यू को देखते हुए आज से अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीज देखे जा रहे हैं. सामान्य मरीजों को फिलहाल दवा देकर बाद में आने के लिए बोला गया है.
कासगंज में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. ईटीवी भारत पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रियलिटी टेस्ट करने पहुंची ईटीवी भारत की टीम तो जानकारी मिली कि अस्पताल में सामान्य तौर पर ओपीडी बंद कर दिए गए हैं. अभी सिर्फ इमरजेंसी में ही मरीजों को देखा जा रहा है. अस्पताल कर्मी दरवाजे को बंद किए हुए हैं.