कासगंज: सहावर विकास खंड के गांव चांदपुर में जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाई. जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने पूरे गांव में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. जिससे डीएम संतुष्ट नहीं दिखे. इसके बाद नाराज डीएम ने गांव के पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.
जन चौपाल लगाकर सुनी शिकायतें
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि चांदपुर गांव में चौपाल लगाई है. पहले से ही इस गांव की शिकायतें मिल रही थीं. गांव में शौचालय और गंदगी की काफी शिकायतें थी. इस गांव में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसको जल्द दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं.