उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: हॉटस्पॉट और बॉर्डर एरिया का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कासगंज में डीएम और एसपी ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लाॅकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही डीएम-एसपी जिले के कोरोना हाॅटस्पाट क्षेत्र के साथ बॉर्डर इलाकों का भी निरीक्षण किया.

etv bharat
हॉटस्पॉट और बॉर्डर एरिया का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 22, 2020, 4:33 AM IST

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने मंगलवार को कासगंज, सोरों, नगरिया, कछला बॉर्डर से गंगा नदी के किनारे स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए सहावर, नादरमई क्षेत्र का दौरा किया और अमांपुर-एटा बार्डर पर पहुंच कर बैरीकेटिंग तथा लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही अधिकारियों को लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. इसके बाद पूरे डीएम-एसपी ने कासगंज नगर का भ्रमण कर हाॅट स्पाट क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया और तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.


जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों और गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए चलाई जा रही सामुदायिक रसोई समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके साथ ही डीएम ने लोगों से अपने घरों में रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

इसके अलवा डीएम ने लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स से कहा कि वह मास्क और ग्लब्स का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को गरीबों असहायों को नियमित रूप से निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी स्थिति में भोजन से वंचित न रहे. इसके अलावा डीएम ने बाहर से आये लोगों के लिए बनाये गये आश्रय स्थलों का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details