कासगंज: देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देशभर में CAA के हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कासगंज जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंगलवार को इसी क्रम में कासगंज डीएम और एसपी ने शहर के धर्म गुरुओं के साथ मिलकर सदर तहसील में एक बैठक की.
बैठक में मौजूद डीएम और एसपी ने वहां मौजूद सभी धर्म गुरुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों में CAA के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करें. इस बारे में जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक के बाद जानकारी देते कहा कि जो नागरिकता संशोधन बिल संसद द्वारा पारित होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के रूप में लागू हो गया है. उस बारे में कई लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं कि कुछ लोगों की नागरिकता चली जाएगी.