उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: नागरिकता कानून पर डीएम-एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक - नागरिकता संशोधन अधिनियम

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में कासगंज जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंगलवार को इसी क्रम में कासगंज डीएम और एसपी ने शहर के धर्म गुरुओं के साथ मिलकर सदर तहसील में एक बैठक की.

etv bharat
नागरिकता कानून पर डीएम एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

By

Published : Dec 17, 2019, 6:37 PM IST

कासगंज: देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देशभर में CAA के हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कासगंज जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंगलवार को इसी क्रम में कासगंज डीएम और एसपी ने शहर के धर्म गुरुओं के साथ मिलकर सदर तहसील में एक बैठक की.

नागरिकता कानून पर डीएम-एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक.

बैठक में मौजूद डीएम और एसपी ने वहां मौजूद सभी धर्म गुरुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों में CAA के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करें. इस बारे में जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक के बाद जानकारी देते कहा कि जो नागरिकता संशोधन बिल संसद द्वारा पारित होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के रूप में लागू हो गया है. उस बारे में कई लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं कि कुछ लोगों की नागरिकता चली जाएगी.


सभी संप्रदायों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है. बैठक में सबको बता दिया गया है कि इस बिल से किसी की नागरिकता जाने का प्रश्न ही नहीं होता. भारत के संविधान के मुताबिक हम सभी बराबर के नागरिक हैं. धर्मगुरु ओपिनियन मेकर होने के नाते अपने-अपने स्थानों से भी लोगों को जागरूक करें.
-चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मीडिया दलाल है, पुलिस की गुलामी करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details