उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डीएम बोले- पानी का दोहन बंद करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पानी के बढ़ते दोहन को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. जिलाधिकारी का कहना है कि अब पानी का दोहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

पानी के दोहन पर डीएम सख्त.

By

Published : Aug 27, 2019, 10:48 AM IST

कासगंज:जिले में हो रहे पानी के दोहन को लेकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीएम का कहना है कि अगर कोई भी पानी का दोहन करते पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

पानी के दोहन पर डीएम सख्त.

इसे भी पढ़ें- रामपुर में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की गई बैठक

डीएम ने पानी के दोहन पर जताई चिंता

  • कासगंज जिले में गाड़ी धुलाई सेंटर से लेकर मिठाई की दुकानों पर हर जगह पानी का दोहन हो रहा है.
  • जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.
  • जिलाधिकारी का कहना है कि हम पानी को बचा तो सकते हैं, लेकिन बना नहीं सकते.
  • जनपद में जितने भी गाड़ी सफाई के गैराज या मिठाई की दुकानों के अलावा कई लोग पानी का अधिकतम और गलत इस्तेमाल करते हैं.

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का आदेश है कि कोई भी पानी का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं करेगा. इसी को लेकर सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इनसे जुर्माना वसूला जाएगा. अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा. जल संरक्षण के लिए कार्रवाई करना बहुत जरूरी है.
-चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details