कासगंज: लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि मीडिया चुनाव से संबंधित नियम और जानकारियों को नेताओं के साथ-साथ जनता तक पहुंचाने का सबसे उचित माध्यम है.
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 22 एटा संसदीय सीट का निर्वाचन होना है, जिसमें तीन विधानसभा क्षेत्र कासगंज जिले से हैं. आचार संहिता लागू है. कुछ सामान्य आचरण व्यवहार सबको करना होता है. किसी को यह न लगे कि शासन-प्रशासन या सरकार किसी का पक्ष ले रही है, सबको एक समान अवसर मिले.
जानकारी पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है मीडिया