उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज :भूगर्भ जल प्रबंधन व संरक्षण हेतु डीएम ने दिए अधीनस्थों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने भूगर्भ जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण हेतु जनपद में व्यापक तैयारियां करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बाकायदा अधिकारियों के लिए निर्देश पत्र जारी किया है.

भूगर्भ जल प्रबंधन व संरक्षण हेतु डीएम ने दिए अधीनस्थों को निर्देश.
भूगर्भ जल प्रबंधन व संरक्षण हेतु डीएम ने दिए अधीनस्थों को निर्देश.

By

Published : Sep 13, 2020, 2:53 PM IST

कासगंज :जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने भूगर्भ जल प्रबन्धन और जल संरक्षण के लिए की जाने वाली तैयारियों के लिए जिले के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डीएम ने नये तालाबों का निर्माण, तालाबों का सुदृढ़ीकरण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग/वाटर रीचार्ज, नाले ड्रेन की सफाई, साॅकपिट का कार्य, वृक्षारोपण, चेकडेम, इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प स्थापना आदि कार्यों के लक्ष्यों को विकास खण्ड वार बांट कर योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा द्वारा गत वर्ष खोदे गये 87 तालाबों की जीओ टैग सहित फोटो उपलब्ध कराई जाये. जलसंरक्षण हेतु तालाब निर्माण करते समय कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य के बाद के जीओ टैग फोटो संरक्षित रखें. नाले, ड्रेन की सफाई तथा खराब हैण्डपम्पों का विवरण उपलब्ध करायें. साथ ही खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाए.

वर्ष 2019-20 में हुये कार्यों के सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग/वाटर रिचार्ज के 457 कार्य कराये गये हैं. नाले, ड्रेन सफाई के 1309 कार्य हुये हैं. 1242 साॅकपिट बनाये गये हैं. मत्स्य विभाग द्वारा 29 तालाबों को सुधारा गया है. योजना के तहत 1026978 पौधे रोपित किये गये हैं. लघु सिंचाई द्वारा 4 चेकडेम बनाये गये हैं. जलनिगम द्वारा 32 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य कराया गया है. एक अप्रैल 2020 तक 19209 इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प स्थापित हुए हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि संचालित वर्ष में भी विकासखण्ड और विभागवार जल संरक्षण हेतु लक्ष्यों का आवण्टन किया जाये. भूगर्भ जल संरक्षण के कार्य को गम्भीरता से लिया जाये. क्योंकि बिना जल के मानव जीवन की परिकल्पना बेमानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details