कासगंज: डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने रविवार रात सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड-19 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिया.
3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश
डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों को 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जिले में तैनात कई रैपिड रिस्पांस टीमें समय से कार्य नहीं कर रही हैं. इसे देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि सभी आरआर टीमें अपने एमओआईसी के माध्यम से प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.