कासगंज:कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को तैयार किया है. सरकार ने सभी नागरिकों को अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कहा है.
कासगंज: डीएम ने नागरिकों से की अपील, कहा- फोन में डाउनलोग करें 'आरोग्य सेतु एप'
कासगंज में जिलाधिकारी ने सभी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. इस एप के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिलने के साथ ही आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए पास भी जारी होगा.
कोरोना संक्रमितों की मिलेगी जानकारी
आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में अत्यंत सहायक है. इस ऐप के माध्यम से लोगों को अपने और आसपास के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलेगी. साथ ही आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए पास भी इसी ऐप के माध्यम से मिलेगा.
आपात स्थिति में बाहर जाने का मिलेगा पास
डीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति 18 अप्रैल तक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लेंगे, उन्हें ही आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए पास की अनुमन्यता होगी. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर इस ऐप का लाभ उठाएं और लोगों को भी प्रेरित करें. जनपद के अब तक कुल 38,466 लोगों ने यह ऐप डाउनलोड किया है.