उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डीएम ने क्वारंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - kasganj dm

कासगंज जिलाधिकारी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को क्वारंटाइन केंद्रों पर मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

कासगंज जिलाधिकारी
etv bharat

By

Published : May 23, 2020, 11:40 PM IST

कासगंज:जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने शनिवार को एल-1 अस्पताल, संयुक्त जिला चिकित्सालय व राजकीय इण्टर कालेज नौरथा में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समुचित उपचार सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के सख्त निर्देश दिए.

समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे 7,068 प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए. होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को भोजन आदि की दिक्कत न रहे और ग्राम पंचायतों में प्रवासियों को प्रतिदिन सूचीबद्व किया जाए.

मजदूरों को मिलेगा रोजगार
डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन के बाद मनरेगा, सामुदायिक निर्माण व अन्य कार्यों में रोजगार दिया जाएगा. क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति के परिवार को समस्त सरकारी सुविधाओं व राहत योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए. गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों व बुजुर्गों को क्वारंटाइन हुए व्यक्ति से अलग रहने के लिए कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details