कासगंज:जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना कार्य समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. बैठक में जिला योजना वर्ष 2020-21 की संरचना हेतु रूपए 02 अरब, 09 करोड़, 51 लाख रूपए परिव्यय के प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. जिन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया.
कासगंज: दो अरब 10 करोड़ से होगा विकास, जिला योजना कार्य समिति की बैठक में प्रस्तावों पर लगी मुहर - प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा
यूपी के कासगंज में गुरुवार को जिला योजना कार्य समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने की. इस दौरान उन्होनें गंगा यात्रा के शानदार आयोजन के लिए अधिकारियों की सराहना भी की.
दो अरब 10 करोड़ से होगा विकास
जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखें उनके दिए हुए सुझावों को वरीयता दें. उनसे संवादहीनता की स्थिति न आने दें. कार्यक्रमों में आम जनता से अच्छा व्यवहार किया जाए. जिले मे विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
इस बैठक में प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह, कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत, अमापुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.