उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: प्रसूता के पति से स्टाफ नर्सों ने वसूले रुपये, डिप्टी सीएमओ कराए वापस - district hospital

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला अस्पताल में प्रसूता के पति से वसूली की मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो स्टाफ नर्सों ने प्रसूता के पति से रुपये लिए थे. पति ने इसकी शिकायत डिप्टी सीएमओ से की जिसके बाद नर्सों ने उसे रुपये वापस कर दिए.

etv bhrata
प्रसूता के पति से नर्स ने की वसूली.

By

Published : Jun 13, 2020, 9:36 PM IST

कासगंज:जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों से वसूली का मामला सामने आया है. शनिवार को अस्पताल आई प्रसूता के पति से दो स्टाफ नर्सों ने रुपये मांगे. हालांकि मामला डिप्टी सीएमओ के संज्ञान में आते ही उन्होंने नर्सों से रुपयों को वापस कराया. युवक अपनी गर्भवती पत्नी को अशोक नगर स्थित अस्पताल में प्रसव के लिए लाया था.

प्रसूता के पति से नर्स ने की वसूली.

प्रसूता के पति से वसूली
अशोक नगर स्थित जिला अस्पताल में शनिवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राजेन्द्र अपनी पत्नी मिथलेश की डिलीवरी के लिए यहां लेकर आए थे. राजेन्द्र के मुताबिक जब उसकी पत्नी की डिलीवरी हो गई, तो जिला अस्पताल में मौजूद दो स्टाफ नर्सों ने उससे 600 रुपए मांगे, तो उसने उन्हें 700 रुपये दे दिये. इसके बाद राजेंद्र ने इसकी शिकायत डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार से की.

डिप्टी सीएमओ ने जांच शुरू की
डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को जब मामले का पता चला तो उन्होंने स्टाफ नर्सों को फटकार लगाते हुए राजेन्द्र को उसके रुपये वापस कराए. वहीं डिप्टी सीएमओ ने बताया कि मामला उनके सज्ञांन में आते ही प्रसूता के पति को रुपये वापस करा दिये गये हैं. दोनों स्टाफ नर्सों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details