कासगंज :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करती यूपी के कासगंज की ग्राम पंचायत धुबियाई की इन दिनों ज़िले भर में चर्चा है. यह ज़िले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां सबसे पहले फ्री वाई फ़ाई (Wifi in Dhuniyai village) की सुविधा की शुरुआत हुई है. पूरा गांव सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस है.
गांव हो तो कासगंज के धुबियाई गांव जैसा, जहां बच्चे WiFi से पढ़ेंगे, हर गली में CCTV - डिजिटल इंडिया
अमूमन गांव का ख्याल आते ही खाली स्कूल, लटकते बिजली के तार और कच्चे रास्ते का ख्याल आता है. मगर ऐसा नहीं है. उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में धुबियाई (Dhubiyai village of Kasganj) एक ऐसा गांव है, जहां स्कूल शानदार है. गांव में वाई-फाई की सुविधा (Wifi in Dhuniyai village) , सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम है. जानिए धुबियाई की खासियत ...
प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं सरकारी विद्यालय : धुबियाई पंचायत के विद्यालयों की खूबसूरती देखते ही बनती है. सभी विद्यालयों में फर्श पर टाइल्स लगे हैं और दीवारों पर शिक्षाप्रद पेंटिंग की गई है. बच्चों की क्लास में भी सुसज्जित हैं. क्लास में स्टूडेंट्स के लिए शानदार फर्नीचर हैं. इन क्लासेज में विभिन्न डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अनुभवी शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. बच्चों को हैंडवॉश के लिए प्रेरित करने के लिए मल्टीपल हैंडवॉश सिस्टम लगा हुआ है. विद्यालय परिसर में यूरिनल और बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बने हुए हैं. दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए रैम्प बने हुए हैं.
पढ़ें : पहले हसरत मोहानी के गांव जाने के लिए सड़क होती थी, अब तो गड्ढे ही बचे हैं