कासगंज: डीआईजी जेल लव कुमार कासगंज के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कासगंज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया और बंदियों से बात कर जेल के हालातों की जानकारी ली. डीआईजी जेल ने बैरकों की तलाशी कराई. वहीं बंदियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया.
डीआईजी जेल लव कुमार ने शनिवार को कासगंज के जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर जेल के माहौल के बारे में जानकारी ली. पचलाना स्थित जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी लव कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने जेल के रिकॉर्ड को खंगाला और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जेल की सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा
अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने बैरकों की तलाशी कराई. उन्होंने बंदियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया. जेल में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को देखा और सुरक्षा इंतजामों को भी चेक किया. लव कुमार ने जेल में निरूद्व बंदी कैदियों से खाने पीने और साफ सफाई के बारे में जानकारी हासिल की. करीब दो घंटे तक जिले में रुके डीआईजी ने जेल में सुरक्षा से जुड़े हर एक पहलू को देखा और उसके बारे में जानकारी हासिल की.
ऑनलाइन मुलाकात के बारे में ली जानकारी
ऑनलाइन मुलाकात के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. सुरक्षा की दृष्टि से जेल स्टाफ की ड्यूटियों के बारे में पूछताछ की और ड्यूटी प्वाइंटों को भी देखा. डीआईजी जेल कोरोना वायरस को लेकर जेल में बंद बंदी और कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच करने आये हुए थे.