उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी सृजित नहीं हुआ कृषि उप निदेशक का पद

कासगंज को अप्रैल 2008 में जिला घोषित किया गया था. जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी कृषि विभाग के उप निदेशक का पद सृजित नहीं हुआ है. वहीं जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान का कहना है कि जिला अभी नया है, इसलिए उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं किया गया है.

कृषि विभाग, कासगंज

By

Published : Mar 25, 2019, 9:30 PM IST

कासगंज:अप्रैल 2008 में कासगंज को जिला घोषित किया गया था. जिला घोषित होने के 10 साल बाद भी कृषि विभाग के उप निदेशक का पद जनपद में सृजित नहीं किया गया है. इस पद का संचालन गैर जनपद एटा से हो रहा है.

सृजित नहीं हुआ कृषि उप निदेशक का पद

जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि कासगंज अभी नया जिला बना है. इसलिए अभी यहां कृषि उप निदेशक का पद स्वीकृत नहीं किया गया है. दूसरे जनपद एटा से ही इस पद के दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है. बता दें कि, कासगंज को जिला बने हुए 10 साल से अधिक हो चुके हैं. फिर भी जिला कृषि अधिकारी को लगता है कि जिला अभी भी नया है, जबकि कृषि उप निदेशक के अलावा लगभग सभी पद जो एक जनपद में होने चाहिए वो मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details