कासगंजः जिले की सदर तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम न्यायिक तहसीलदार लालधर यादव को ज्ञापन सौंपा.
हक की मांग
कासगंजः जिले की सदर तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम न्यायिक तहसीलदार लालधर यादव को ज्ञापन सौंपा.
हक की मांग
आपको बता दें कि कासगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तहसील पहुंची. उन्होंने जिलाध्यक्ष राधारानी के नेतृत्व में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान मांगों को लेकर सीएम योगी के नाम एक ज्ञापन न्यायिक तहसीलदार को सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राधारानी ने कहा कि यदि सरकार ने इस बजट में आंगनबाड़ी कर्मचारियों से किये वादे पूरे नहीं किये, तो आगामी 8 मार्च अतंराष्ट्रीय महिला दिवस से पूरे राज्य में दोबारा योगी सरकार वादा निभाओ आंदोलन शुरू किया जायेगा. ये आंदोलन विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी सिर्फ झूठे वादे और घोषणाएं करके वोट बटोरना जानती है. इसे प्रदेश की लाखों आंगनबाड़ी कर्मचारियों के हितों से कोई मतलब नहीं है. सरकार के महिला सशक्तिकरण के नारे भी झूठे हैं. सरकार बिना फंड और पेंशन बुजुर्ग आंगनबाड़ी कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट कर रही है. जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्री भूखमरी के कगार पर हैं.