कासगंजः पटियाली कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने पर सनसनी फैल गई. शव को पेड़ से लटका देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. युवक बीते दिनों अपने ससुराल गया था.
कासगंजः पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, रिंगटोन बजने से हुई जानकारी - पेड़ पर लटकता मिला शव
यूपी के कासगंज जिले में पेड़ से लटकता शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक ससुराल गया था और घर नहीं लौटा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
युवक गया था ससुराल
मामला ग्राम रतनपुर फतियांपुर का है, जहां का रहने वाला अंशू पुत्र संतोष विगत गुरुवार को अपनी ससुराल ग्राम सोनी जानकीपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद गया था. वह अभी तक लौट कर घर नहीं आया था. सुबह ग्रामीणों ने मृतक अंशु की बाइक बाग में खड़ी देखी तो परिजनों को सूचना दी परिजन दौड़े-दौड़े बाग में पहुंचे और मृतक के मोबाइल पर कॉल किए तो बाग में उन्हें मोबाइल की घंटी सुनाई दी.
पेड़ से लटकता मिला शव
घंटी की दिशा में बढ़ने पर घंटी की आवाज़ आम के पेड़ के ऊपर से आती सुनाई दी. ग्रामीणों ने घंटी की आवाज की दिशा में पेड़ के ऊपर देखा तो उनके होश उड़ गए. आम के ऊंचे पेड़ पर अंशू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या या आत्महत्या की पहेली को सुलझाने में जुट गई है.