उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता पूर्व ग्राम प्रधान का मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप

यूपी के कासगंज में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूर्व ग्राम प्रधान तीन दिन से लापता चल रहे थे. वहीं शुक्रवार को गांव के जंगल में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोतवाली कासगंज
कोतवाली कासगंज

By

Published : Mar 19, 2021, 10:03 PM IST

कासगंजःसदर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन से लापता चल रहे पूर्व ग्राम प्रधान का शव शुक्रवार को ग्राम बाकनेर के जंगल में पड़ा मिला. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के परिजन इस पूरे प्रकरण को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देख रहे हैं. परिजनों ने एक अन्य प्रधान पद के प्रत्याशी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शव मिलने से मचा हड़कंप.

बांकनेर के जंगल में पड़ा मिला शव
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बांकनेर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त सहावर थाना क्षेत्र के गांव म्यासुर निवासी 65 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान बाबूराम साहू के रूप में हुई.

प्रधानी लड़ने के चलते हुई हत्या
मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि बाबूराम साहू लगातार 15 वर्षों से प्रधान थे. इस बार भी वह ग्रामीणों के कहने पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन गांव का ही व्यक्ति लाल बहादुर स्वयं चुनाव लड़ रहा था. चुनाव को लेकर लाल बहादुर, बाबू राम से चुनाव लड़ने से मना कर रहा था. बाबूराम पर उसने कई बार दबाब बनाया. यही नहीं लाल बहादुर ने चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ेंः महोबा: ग्राम प्रधान की पूर्व प्रधान ने गोली मारकर की हत्या

इसी के चलते बाबूराम को सोमवार की शाम अगवा कर लिया. उस वक्त बाबूराम घर से कासगंंज आ रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को बाबूराम का शव ग्राम बांकनेर के जंगल मे पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने मृतक बाबूराम की पत्नी मुन्नी देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details