कासगंजःपंचायत चुनाव के दौरान पनपी रंजिश अब कहर बनकर टूट रही है. सोरों कोतवाली क्षेत्र में चुनावी रंजिश में खेत पर सो रहे तीन भाइयों पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. जिसके चलते एक भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर सात नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दो भाइयों की हालत गंभीर
सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियपुर में खेत पर सो रहे तीन भाइयों पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके चलते तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए घायल तीनों सगे भाइयों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ में घायल राजाराम की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था. जहां रविवार को इलाज के दौरान राजा राम की मौत हो गई.