उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन भाइयों पर दबंगों ने किया धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत - One brother killed after attack in Siyapur village

यूपी के कासगंज में तीन भाइयों पर दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह वारदात सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियपुर में हुई.

सियपुर.
सियपुर.

By

Published : Jun 6, 2021, 8:54 PM IST

कासगंजःपंचायत चुनाव के दौरान पनपी रंजिश अब कहर बनकर टूट रही है. सोरों कोतवाली क्षेत्र में चुनावी रंजिश में खेत पर सो रहे तीन भाइयों पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. जिसके चलते एक भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर सात नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दो भाइयों की हालत गंभीर
सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियपुर में खेत पर सो रहे तीन भाइयों पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके चलते तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए घायल तीनों सगे भाइयों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ में घायल राजाराम की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था. जहां रविवार को इलाज के दौरान राजा राम की मौत हो गई.

7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कासगंज सदर सीओ आरके तिवारी ने बताया के थाना सोरों के सियपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में सात नामजदो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-कुकर्म के बाद की गई थी किशोर की हत्या, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details