कासगंज :जिले में एक दबंग ने अवैध असलहों के दम पर दलित परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद का है. यहां, एक दबंग राजन उर्फ पिल्ला गांव के ही चरन सिंह पुत्र इतवारी लाल के घर के दरवाजे पर अवैध बंदूक और तमंचे के साथ पहुंच गया. उसने जाति सूचक और अपशब्द कहना शुरू कर दिया. आरोपी ने इसके साथ ही दलित परिवार को जान से मारने की भी धमकी दे डाली. इसकी सूचना इतवारी लाल ने 112 को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इतवारी लाल और उसके भाइयों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.