उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Kasganj:गिफ्ट के चक्कर में महिला डॉक्टर हुई साइबर ठगी का शिकार - cyber thugs targeted female doctor

कासगंज में साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर से ऑनलाइन शॉपिंग करने के नाम पर 17 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाना एटा में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

ठगी की शिकार हुई महिला डॉक्टर
ठगी की शिकार हुई महिला डॉक्टर

By

Published : Jan 18, 2023, 9:51 PM IST

कासगंज:यूं तो साइबर ठगी के अनेक मामले आपने सुनें होंगे. लेकिन जब इस ठगी का शिकार पढ़े लिखे जागरूक तबके के लोग हों तो बात अटपटी सी लगती है. कासगंज में एक ऐसा ही साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक महिला डॉक्टर को ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी छूट का लालच देकर ₹17000 ठग लिए.

दरअसल, जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डेंटिस्ट डॉक्टर पल्लवी दास को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बनाया लिया. ऑनलाइन शॉपिंग में 50% की छूट का लालच देकर साइबर ठगों ने अपने खाते में प्रोडक्ट खरीदने के लिए ₹17000 रुपए डलवा लिए. लेकिन रुपये डालने के बाद न तो कोई छूट मिली और न ही प्रोडक्ट. जिसके बाद पीड़िता डॉक्टर पल्लवी दास ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की.

डॉक्टर पल्लवी दास जनपद एटा में रहतीं हैं और वर्तमान में कासगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली में दंत चिकित्सक के पद पर नियुक्त हैं. डॉ पल्लवी दास ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि वह ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं. डॉ साहिबा के पास मंगलवार को एक फोन कॉल आया. जिसमें उसने बोला कि आपके द्वारा नाईका शॉपिंग एप से ज्यादा खरीदारी करने पर आपका प्रदेश में टॉप 10 की सूची में नाम आया है. जिसके चलते कंपनी आपको गिफ्ट देना चाहती है.

गिफ्ट के तौर पर आपको खरीदारी करने पर 50/% की भारी छूट मिलेगी. डॉक्टर पल्लवी ने बताया कि वह छूट के लालच में ठग के जाल में फंस गईं और ठगों ने अपने अकाउंट से शॉपिंग करने के लिए ₹17000 ट्रांजेक्शन करा लिए. इसके बाद जब उन्हें न ही कोई छूट मिली और ना ही कोई प्रोडक्ट. तब पल्लवी समझ गईं कि वह ठगी का शिकार हो चुकीं हैं. फ्रॉड होने के बाद डॉ पल्लवी दास ने साइबर क्राइम थाना एटा में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढे़ं: Cyber Fraud : फोन पर आने वाले ये पांच मैसेज से बचकर रहना नहीं तो लुट जाएगी पूंजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details