कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक कासगंज: बुधवार को यूपी के कासगंज में पुलिस की SHO पर गोली चलाने वाले दो 25-25 हजार के फरार इनामियां आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस और आरोपियों की तरफ से हुई फायरिंग में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों घायल आरोपियों को कासगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
कासकंज में 3 जनवरी 2024 की रात को थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नगला नरपत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग हुई थी. इसमें SHO हरिभान सिंह राठौर के गोली लगी थी. इसके चलते वह गंभीर रूप घायल हो गए थे. गंभीर हालत में घायल SHO को अलीगढ़ हायर सेंटर में रेफर किया गया था. वहां उनका अभी इलाज चल रहा है. अब वह खतरे से बाहर हैं.
वारदात के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. बुधवार को पुलिस ने सिकंदरपुर वैश्य के नगला अब्दाल के निकट चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद दोनों फरार आरोपियों प्रमोद और अमोद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि SHO के हमलावरों की लोकेशन क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने चिन्हित मार्ग में चेकिंग की. तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 25-25 हजार के इनामिया फरार आरोपियों ने SHO पर गोली चलाई थी. पकड़े गये दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे और कुछ कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- शराबी पति से छुटाकारा पाने के लिए पत्नी ने ही धारदार हथियार से काट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा