कासगंज:कोतवाली सोरो क्षेत्र के कासगंज रोड पर आटा व्यापारी हर्षल बंसल के मुनीम से 4 सितंबर को बदमाशों ने साढ़े 5 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौकर सहित 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान सोमवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
इंडियन टूबैको कंपनी के मुनीम से लूट
इंडियन टूबैको कंपनी के डीलर हर्षित बंसल ने पुलिस को बताया कि उनका मुनीम गोविंद माहेश्वरी फर्म का माल लेकर और तकादा करने अपने परमानेंट ई-रिक्शा चालक अभिषेक के साथ सोरों गया हुआ था. गोविंद के सोमवार को लगभग 8 बजे वह माल को सोरों में दुकानदारों दिया था. साथ ही तकादे से इकट्ठे हुए साढ़े 5 लाख रुपये लेकर ई-रिक्शा द्वारा कासगंज आ रहा था. इसी दौरान एआरटीओ कार्यालय के पास पीछे से बाइक से आ रहे बदमाशों ने ई-रिक्शा को रोक लिया. जहां ई-रिक्शा चालक अभिषेक और मुनीम गोविंद कुछ समझ पाते. तब तक बदमाशों ने रूपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.
एसपी के आदेश पर जांच में जुटी पुलिस
इंडियन टूबैको कंपनी के डीलर ने पुलिस को बताया कि उनके मुनीम ने तुरंत मामले की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मुनीम और ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की. इसके बाद देर रात पुलिस ने घटना को छिनैती बताया. इस मामले में कंपनी के डीलर की तहरीर पर पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. सूचना पर पहुंचे एसपी सौरभ दीक्षित ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया.
गोली लगने से एक बदमाश गिरफ्तार
कासगंज पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद देव चौराहा गंगा गढ़ रोड पर मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोलाबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी थी. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कमल सिंह राजपूत निवासी प्रह्लादपुर थाना सोरो बताया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस बाइक और एक लाख रुपये नकदी बरामद की थी.