कासगंजःयूपी के कासगंज (Kasganj) में बीमार पत्नी को दिखाने के लिए एक शख्स कार से अस्पताल पहुंचा. दोनों बच्ची को कार में चालक के साथ छोड़कर अस्पताल चले गए. इस बीच चालक ने मौका पाकर बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर अस्पताल कर्मियों और परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति रविवार देर शाम बीमार पत्नी को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए कार से आए थे. उनके साथ उनकी नौ वर्षीय बेटी भी थी. कार को चालक अब्दुल सलाम चला रहा था. अस्पताल पहुंचने पर माता-पिता बच्ची को कार में छोड़कर डॉक्टर को दिखाने चले गए. इस बीच चालक ने बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची ने शोर मचाया तो परिजन और अस्पतालकर्मी दौड़े. परिजनों ने चालक को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.