रेलवे गेटमैन के पिटाई का वायरल वीडियो. कासगंजःजिले में बीजेपी विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेलवे गेटमैन की पिटाई कर दी. वो जबरदस्ती रेलवे फाटक खुलवाने का प्रयास कर रहे थे. गेट खोलने से मना करने पर उन्होंने रेलवे गेटमैन के साथ गाली-गलौज की और उसे बुरी तरह पीटा. अब रेलवे गेट मैन ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पीड़ित रेलवे गेटमेन ने इस वारदात का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, बीजेपी विधायक ने घटना को गलत तरिके से पेश करने की बात कही है.
दरअसल, फर्रुखाबाद के रहने वाले संतोष, जिले के बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के निकट समपार संख्या 199-बी/2 पर तैनात हैं. शुक्रवार को उसने पटियाली कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 21 जुलाई को वह ड्यूटी पर मौजूद थे. सुबह 5:33 बजे एक माल गाड़ी आने के चलते उन्होंने गेट बंद किया था. तभी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, जिस पर विधायक लिखा हुआ था.
गाड़ी से निकल कर कुछ लोग उसकी ओर आए और जबरदस्ती गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे. रेलवे गेटमैन के अनुसार, उसने परिस्थितियों का हवाला देते हुए गेट खोलने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद 6 लोग उसकी केबिन में घुस आए और उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेलवे गेटमैन के अनुसार, आरोपी एटा के अलीगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का बेटा है. उसके साथ सौरभ पुत्र मानपाल सिंह ठाकुर और ऋषभ भी थे, जो एटा के ही निवासी हैं. हमलावरों में एक हथियार बंद व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था, तो वहीं, दूसरा हथियारबंद व्यक्ति सादी वर्दी में था. वहीं जाते-जाते हमलावरों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित गेटमैन संतोष ने बताया कि उसने ही वीडियो बनाया था. मामले को लेकर कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि तहरीर आई थी चूंकि घटना रेलवे की प्रॉपर्टी में हुई थी. इस लिए शिकायतकर्ता रेलवे कर्मी के ने मामला आरपीएफ फर्रुखाबाद में पहले ही दर्ज कराया था. एक ही मामले में दो एफआईआर नहीं की जा सकतीं.
आरोपियों को भेजा गया सम्मनःवहीं, फर्रुखाबाद आरपीएफ थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे गेटमैन को पीटने और जबरन रेलवे फाटक खुलवाने के चलते अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के बेटा सूरज राठौर और ऋषभ ठाकुर, सौरभ ठाकुर के खिलाफ फर्रुखाबाद के खिलाफ आरपीएफ थाने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें कुछ अज्ञात लोग भी हैं. घटना में शामिल सिपाही की जानकारी पुलिस लाइन एटा के आरआई से ली जा रही है. जानकारी होने पर उन पर भी मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपियों को हाजिर होने के लिए सम्मन भिजवाया जा रहा है. अगर आरोपी हाजिर नहीं होते हैं, तो कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट लिए जाएंगे.
बीजेपी विधायक घटना को बताया गलतःइस मामले को लेकर एटा के अलीगंज से बीजेपी विधायक और आरोपी सूरज के पिता सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि घटना को गलत तरीके से पेश किया गया है. हमारा बेटा और गनर साथ में कुछ लोग राजा का रामपुर में खड़े थे. तभी एक ट्रैक्टर चालक ने उन्हें रौंदने का प्रयास किया. इसके चलते साथ खड़े लोगों ने बाइक से उस ट्रैक्टर का पीछा किया और भरगैन रेलवे फाटक पर पहुंचे. गेटमैन के ट्रैक्टर चालक के साथ संबंध थे. इसके चलते ट्रैक्टर चालक ने गेटमैन को फोन कर दिया, तो गेटमैन ने ट्रैक्टर गुजरते ही फाटक बंद कर दिया. उस समय कोई ट्रेन नहीं आनी थी. जब इस बात की जानकारी ट्रैक्टर का पीछा कर रहे लोगों को हुई, तो उन लोगों का गेटमैन से झगड़ा हुआ है. मेरे बेटे के मारपीट करने की बात बिलकुल गलत है.
ये भी पढ़ेंःWatch Video: ABVP के छात्र नेताओं ने DDU के कुलपति और कुलसचिव से की मारपीट