कासगंज: भले ही हम आधुनिक युग में जीने की बात करते हों, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रूढ़िवादी विचारधारा सर चढ़ कर बोल रही है. इसका ताजा मामला कासगंज जनपद में देखने को मिला है. यहां प्रेम विवाह करना एक युगल को भारी पड़ गया है. दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधने के बाद युवक-युवती को युवती के परिवार वालों से जान का खतरा है. नव युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम रौशन नगला बगिया निवासी बंजारा समाज के प्रेमी युगल सपना और राजेश ने प्रेम विवाह कर लिया है. राजेश ने मंगलवार को पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उन्होंने 27 मार्च 2023 को परिवारीजनों की रजामंदी से कोर्ट मैरेज कर ली थी. युवती के मायके वाले कई बार उसे रास्ते में घेर कर मारने की कोशिश भी कर चुके हैं. जिसकी वह शिकायत कर चुके हैं. लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों पति-पत्नी अपने परिवारवालों से बचने को दर-दर भटक रहे हैं. इसके बाद पति-पत्नी दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
सपना ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने परिवार वालों को लाख मनाने की कोशिश की. लेकिन उनके परिवार के लोग राजेश से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि राजेश से शादी की तो दोनों को जान से मार देंगे. कोर्ट मैरेज करने के बाद से उनके परिवार के रमेश, सुरेश, मुकेश, गिरन्द,अजब सिंह, मनोज उसे और उसके पति को जान से मारना चाहते हैं. उसके ससुराल वालों के साथ मारपीट करते हुए झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं.
सहावर थाना प्रभारी अनिल दोहरे ने बताया कि एक युवक-युवती आये थे. उन्होंने बताया कि वह कोर्ट मैरेज कर चुके हैं. युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी को हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी.