कासगंजःउत्तर प्रदेश के कासगंज में आशिक मिजाज दरोगा ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. बदांयू की एक महिला ने सदर कोतवाली में तैनात दारोगा के खिलाफ छेड़छाड और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर एसपी ने शनिवार को दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए निलंबित कर दिया.
पूरा मामला सदर कोतवाली के एक मुहल्ले का है. यहां 30 अगस्त को बदायूं की रहने वाली एक महिला के साथ एक घटना हुई थी. जिसमें पीड़ित महिला ने कासगंज सदर कोतवाली में एक एनसीआर दर्ज कराई थी. उस समय सदर कोतवाली के दारोगा ओसान सिंह था. उसने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसने पीड़िता की एनसीआर की जांच रिपोर्ट ही गलत लगा दी.
एक सप्ताह पहले पीड़ित महिला ने कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित से दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने एसपी कासगंज से बताया कि यहां तैनात दरोगा ने उसके मामले में गलत रिपोर्ट लगा दी है. साथ ही दारोगा व्हाट्सएप से कॉल पर बात करने का दबाव बना रहा है. इसके साथ ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. साथ ही उसे व्हाट्सएप पर आई लव यू लिखकर भेज रहा है. महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि अगर दारोगा ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगी.