उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशिक मिजाज दारोगा ने व्हाट्सएप पर लिखा आई लव यू, महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, निलंबित - एसपी सौरभ दीक्षित

कासगंज सदर कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने शिकायत करने वाली महिला के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया. इस पर एसपी ने दरोगा को निलंबित (Kasganj Inspector Suspended) कर दिया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 7:13 AM IST

कासगंजःउत्तर प्रदेश के कासगंज में आशिक मिजाज दरोगा ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. बदांयू की एक महिला ने सदर कोतवाली में तैनात दारोगा के खिलाफ छेड़छाड और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर एसपी ने शनिवार को दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए निलंबित कर दिया.

पूरा मामला सदर कोतवाली के एक मुहल्ले का है. यहां 30 अगस्त को बदायूं की रहने वाली एक महिला के साथ एक घटना हुई थी. जिसमें पीड़ित महिला ने कासगंज सदर कोतवाली में एक एनसीआर दर्ज कराई थी. उस समय सदर कोतवाली के दारोगा ओसान सिंह था. उसने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसने पीड़िता की एनसीआर की जांच रिपोर्ट ही गलत लगा दी.

एक सप्ताह पहले पीड़ित महिला ने कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित से दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने एसपी कासगंज से बताया कि यहां तैनात दरोगा ने उसके मामले में गलत रिपोर्ट लगा दी है. साथ ही दारोगा व्हाट्सएप से कॉल पर बात करने का दबाव बना रहा है. इसके साथ ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. साथ ही उसे व्हाट्सएप पर आई लव यू लिखकर भेज रहा है. महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि अगर दारोगा ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगी.

इस पूरे मामले में एसपी सौरभ दीक्षित ने सीओ दीप कुमार पंत को मामले की जांच सौंपी. सीओ की जांच पड़ताल में दारोगा दोषी पाया गया. इसके बाद एसपी ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दरोगा को निलंबित कर दिया. साथ ही छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

यह भी पढे़ं-राहुल द्रविड़ ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में कोई बदलाव ना करने के दिए संकेत

यह भी पढे़ं- फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी, महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details