कासगंज: पिछले दिनों एक किशोरी को अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरन गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.
दरअसल, पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 8 जनवरी 2024 की रात को एक ही गांव के रहने वाले अभिषेक ने एक किशोरी को पहले फोन से बहला-फुसला कर अपने घर बुलाया. जब वह घर आ गई तो उसी समय उसी गांव का रहने वाला विनीत भी आ गया. इन दोनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही किसी को न बताने की धमकी दी. घटना के बाद किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.