उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुओं को लेकर हुए झगड़े में इंस्पेक्टर को लगी थी गोली, 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - कासगंज की खबरें

कासगंज में पशुओं के लेकर झगड़े में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इसकी सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. इंस्पेक्टर की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 8:38 PM IST

कासगंजः जनपद कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत थाना सिकन्दरपुर वैश्य इलाके में देर रात पशुओं को लेकर दो पक्षों में झगड़ा और फायरिंग हो गई. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. गोली लगने से इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन -फानन में बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ लाया गया. वहां उनका उपचार चल रहा है. सीएमओ नीरज त्यागी के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर के मुताबिक वरुण ट्रामा अस्पताल में घायल इंस्पेक्टर के कंधे में फंसी गोली निकाल ली गई है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. घटना के बाद एडीजी जॉन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ घायल इंस्पेक्टर का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार जिला कासगंज क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला नरपत में देर शाम पशुओं को लेकर यादव समाज के दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई. इसी दौरान थाना प्रभारी को गोली लग गई. इंस्पेक्टर को गोली लगते ही अफरातफरी मच गई.

थाना प्रभारी को गोली लगने की सूचना पर एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. यहां घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इंस्पेक्टर को गंभीर रूप से घायल देख डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया. घायल इंस्पेक्टर का अलीगढ़ में उपचार चल रहा है. अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी भी हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहीं, अलीगढ़ सीएमओ ने बताया कि घायल इंस्पेक्टर के गर्दन में गोली लगी है जिसका उपचार किया जा रहा है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर हैं.

एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला नरपत में पशुओं को खोलने तथा पशु स्वामी को बंधक बनाने की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिससे थाना प्रभारी घायल हो गए हैं जिनका उपचार अलीगढ़ में चल रहा है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. मामले की जांच चल रही हैं.इस मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी.

एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में आधा दर्जन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. इस मामले अपराध निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 नामजद 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष में आमोद, प्रमोद, विनोद ,उमेश, शिवपाल, अवधेश, गुड्डू और सुनील, निवासी गांव नगला हीरा एवं दूसरे पक्ष से मानपाल, इंद्रपाल, वीरपाल, संजय, ऋषिपाल शामिल हैं.



ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी

Last Updated : Jan 4, 2024, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details