कासगंजः गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में 7 जुलाई को हुई युवती के मौत के मामले में मृतका के पिता ने पिता ने परिवार के ही चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं, मृतका और आरोपियों के परिवारों में लगभग पिछले तीस वर्षों से जमीनी विवाद भी चला आ रहा है. मृतका के पिता की पहली पत्नी ने भी पूर्व में आरोपियों के परिवार के लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन जांच के मामला झूठा पाया गया था. इसलिए पुलिस बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार 7 जुलाई की रात लगभग आठ बजे एक 18 वर्षीय युवती का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी, जिसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी. बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. घटना के बाद मृतका के पिता ने अपने ही परिवार के चार युवकों पर उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि 6 जून 2023 को उनकी बेटी शौच के लिए जा रही थी, तभी इन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. आये दिन यह लोग उनकी बेटी को परेशान किया करते थे, जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.
हालांकि पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर 4 आरोपियों टिंकू पुत्र महेंद्र सिंह, ब्रजेश उर्फ कलुआ पुत्र हरपाल, बलुआ पुत्र महेंद्र सिंह , पंडा पुत्र रामदास पर गैंगरेप और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मृतका का पिता अपनी पत्नी और मृतका की सगी मां पर ही बेटी को जलाकर मारने का आरोप एक वीडियो में लगा रहा हैं.
आपको बता दें कि मृतका का परिवार और आरोपियों का परिवार आपस मे चचेरे और तहेरे भाईयों का परिवार है. इनमें आपस मे पिछले तीस वर्षों से लगभग आधा बीघा पुश्तैनी जमीन जो आबादी में होने के कारण कीमती है, उसको लेकर विवाद चला आ रहा है. उस जमीन पर मृतका का पिता अपना हक बता रहा है. वहीं, आरोपी पक्ष के लोग अपना हक बता रहे हैं. जिसके चलते अक्सर इन परिवारों में लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. कई बार पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए इनके परिवार के लोगों को पाबंद भी किया जा चुका है. फिलहाल यह जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है.
मृतका के पिता ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. मृतका दूसरी पत्नी की संतान है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से लगभग 25 वर्ष पहले मृतका के पिता की पहली पत्नी ने भी इसी परिवार के लोगों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा और जांच में झूठा पाया गया था. इसलिए पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है, जिससे कोई निर्दोष न फंसे और कोई दोषी छूटे नहीं.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 12 जून को मृतका के पिता ने इन्ही आरोपियों के परिवार के लोगों नीशू, रामपाल, महेंद्र,यशपाल पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों पर लगाई गई धाराएं सात वर्ष से कम की सजा दिलाने वाली थी. लिहाज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया था. मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः बेटे की चाह में अविवाहित प्रेमिका को किया गर्भवती, कब्रिस्तान में बच्ची के जन्म लेते ही प्रेमी फरार