उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही से प्रेम संबंध का विरोध करने पर बेटी और दामाद करते थे प्रताड़ित, महिला ने दे दी जान - कासगंज में महिला ने दी जान

कासगंज के सोरों में दो बेटियों, दामाद और एक पुलिसकर्मी से परेशान होकर एक महिला ने जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने दे दी जान
महिला ने दे दी जान

By

Published : Jun 26, 2023, 3:21 PM IST

कासगंज :जिले में सिपाही से प्रेम संबंध का विरोध करने पर बेटियां ही मां को प्रताड़ित करनी लगीं. दामाद के अलावा पुलिस कर्मी भी उनका साथ दे रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने जान दे दी. मौत के बाद बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दो बहनों, बहनोई सहित पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज की है. दो बहनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी सिपाही और बहनोई फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

सोरों इलाके के रहने वाले एक युवक की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मौजूद समय में मां और दो बहनें हैं. बड़ी बहन की शादी सोरों के मोहल्ला मिश्राना में हुई है. वह ससुराल में रहती है. जबकि दूसरी बहन की अभी शादी नहीं हुई है. वह ज्यादातर अपनी बड़ी बहन की ससुराल में ही रहती है. वहां पर सोरों कोतवाली में तैनात सिपाही अशोक पचौरी अक्सर आया-जाया करता था. इस दौरान छोटी बहन के उससे प्रेम संबंध हो गए. मां इस रिश्ते का विरोध कर रही थी.

इस बात को लेकर दोनों बहनें, दामाद और अशोक मां को प्रताड़ित कर रहे थे. इससे परेशान होकर 16 जून 2023 को मां ने जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया. यहां उनकी मौत हो गई.

सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर उसके बहनोई, दोनों बहन, सिपाही अशोक पचौरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहनोई और सिपाही अशोक फरार हैं. उनकी तलाश में टीमें लगा दी गयीं हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत, एक बालक लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details