कासगंज :जिले में सिपाही से प्रेम संबंध का विरोध करने पर बेटियां ही मां को प्रताड़ित करनी लगीं. दामाद के अलावा पुलिस कर्मी भी उनका साथ दे रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने जान दे दी. मौत के बाद बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दो बहनों, बहनोई सहित पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज की है. दो बहनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी सिपाही और बहनोई फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
सोरों इलाके के रहने वाले एक युवक की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मौजूद समय में मां और दो बहनें हैं. बड़ी बहन की शादी सोरों के मोहल्ला मिश्राना में हुई है. वह ससुराल में रहती है. जबकि दूसरी बहन की अभी शादी नहीं हुई है. वह ज्यादातर अपनी बड़ी बहन की ससुराल में ही रहती है. वहां पर सोरों कोतवाली में तैनात सिपाही अशोक पचौरी अक्सर आया-जाया करता था. इस दौरान छोटी बहन के उससे प्रेम संबंध हो गए. मां इस रिश्ते का विरोध कर रही थी.