कासगंजः कासगंज (Kasganj) में एसपी सौरभ दीक्षित ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शातिर अपराधियों का एक गैंग डी पंजीकृत किया है. इसमें कासगंज में 26 जनवरी को हुई हिंसा में शामिल आरोपियों सहित कुल 12 शातिर अपराधी शामिल हैं. गैंग का सरगना जाहिद उर्फ जग्गा उर्फ लल्ला को बनाया गया है.
कासगंज दंगे के आरोपियों समेत 12 बदमाशों का डी गैंग पुलिस ने किया दर्ज, जग्गा है सरगना - कासगंज की न्यूज
कासगंज दंगे के आरोपियों समेत 12 बदमाशों का डी गैंग पुलिस ने दर्ज किया है. गैंग का सरगना जग्गा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 8:27 AM IST
बता दें कि कासगंज जिले में अपराधियों के एक गैंग के द्वारा कई वर्षों से लगातार संगठित गिरोह बनाकर, अपहरण, लूट, रेप, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों के बल पर हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिकता फैलाने व बलवा जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. यह गैंग काफी समय से पुलिस की आखों की किरकिरी बना हुआ था.इस गैंग में 26 जनवरी को कासगंज में हुए दंगे के आरोपी भी शामिल हैं.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इस गैंग के शातिर 12 अपराधियों का गैंग डी पंजीकृत किया गया है. गैंग का सरगना जाहिद उर्फ जग्गा को बनाया गया है.
कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गैंग डी के सरगना जाहिद उर्फ़ जग्गा उर्फ लल्ला पर कासगंज में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस गैंग के गुर्गे राहत, राहुुल, फैजान, आसिफ, असीम, बसीम, नसीम, इमरान, अकरम, बबलू, जफर पर भी पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी बदमाश कासगंज के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में आगरा का लाल शहीद, कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी क्राइम के पद पर तैनात