उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान पहुंचे कासगंज, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ - यूसुफ पठान

मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान बुधवार को कासगंज पहुंचे. यहां उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.

etv bharat
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान पहुंचे कासगंज.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:34 AM IST

कासगंज: मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान बुधवार रात जनपद के भरगैन कस्बे में पहुंचे. भरगैन नगर पंचायत के चेयरमैन अहमद नफीस के पुत्र नूर पठान बड़ौदा (गुजरात) की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं, जिनके बुलावे पर निजी कार्यक्रम के तहत वह यहां पहुंचे.

क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी भीड़.

नूर पठान के भाई अहमद हुसैन ने यूसुफ पठान का माल्यार्पण कर स्वागत किया. युसूफ पठान की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं यूसुफ पठान नूर पठान के घर पर रात्रि भोजन कर कानपुर के लिए रवाना हो गए. दरअसल, कानपुर में इस समय रणजी ट्रॉफी मैच चल रहे हैं, जिसके चलते यूसुफ पठान इस समय कानपुर में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details