उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दो घायल - कासगंज पुलिस और गौ तस्करों में जबरदस्त मुठभेड़

पुलिस ने मंगलवार की रात गढका गांव के जंगल में गोकशी कर रहे गो तस्करों पर छापामार कार्रवाई की. अचानक खुद को घिरता देख गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो तस्कर घायल हो गए जबकि एक तस्कर भाग निकाल.

Etv Bharat
गौकशी कर रहे तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़

By

Published : Sep 14, 2022, 3:01 PM IST

कासगंज: मंगलवार की रात कासगंज पुलिस और गो तस्करों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 2 गो तस्करों के पैर में गोली लगी और एक गो तस्कर फरार हो गया. घायल गो तस्करों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गो तस्करों के पास से 1.25 कुंतल गोमांस, 2 तमंचे, कई कारतूस, कुल्हाड़ी, 5 चाकू, तराजू व रस्सी आदि बरामद की गई है.

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोकशी की घटना को अंजाम देते हुए दो गो तस्कर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए हैं. एक आरोपी घटना के वक्त फरार हो गया. उसकी तलाश में टीमों का गठन किया जा रहा है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

पुलिस के मुताबिक जनपद कासगंज की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने मंगलवार की रात गढका गांव के जंगल में गोकशी कर रहे गो तस्करों पर छापामार कार्रवाई की. अचानक पुलिस से खुद को घिरता देख गोकशी कर रहे हाशिम और इरफान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान दो गो तस्कर हाशिम और इरफान के पैर में गोली लग गई. इनका तीसरा साथी गढका निवासी इमरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

इसे भी पढ़े-आजमगढ़ पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से गोमांस, दो तमंचे, दो ज़िंदा कारतूस, कुल्हाड़ी, चाकू, रस्सी,तराजू व उपकण को बरामद किया हैं. फिलहाल दो घायल गो तस्करों को पुलिस ने कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार तस्कर की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-मथुरा के नेशनल हाईवे पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details