उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: कोरोना को लेकर खासे सतर्क हैं एसपी मनोज कुमार सोनकर, देखें ऑफिस की पूरी व्यवस्था - kasganj sp office

कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर अपने कार्यालय में कोविड को लेकर विशेष एहतियात बरत रहे हैं. एसपी ऑफिस आने वाले किसी भी आगंतुक या फरियादी को इस गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना पड़ता है. एसपी मनोज कुमार सोनकर की व्यवस्था हर आम और खास के लिए एक नसीहत है जो कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को हल्के में लेने लगे हैं.

शीशे के केबिन में बैठे एसपी
शीशे के केबिन में बैठे एसपी

By

Published : Oct 31, 2020, 9:37 AM IST

कासगंजः कोविड 19 से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा तरह तरह के आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. ऐसे में कासगंज जिले के एसपी कार्यालय में आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन होता दिखाई दे रहा है. एसपी ऑफिस में आगंतुकों को गरमा गरम काढ़ा पीने के लिए दिया जा रहा है. यही नहीं एसपी मनोज कुमार सोनकर ने ऑफिस में कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए अनोखी व्यवस्था भी की है.

कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर एसपी ऑफिस में है पूरी व्यवस्था


कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने अपने कार्यालय में कोविड को लेकर विशेष एहतियात बरत रहे हैं. एसपी ऑफिस आने वाले किसी भी आगंतुक या फरियादी को इस गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना पड़ता है. एसपी मनोज कुमार सोनकर की व्यवस्था हर आम और खास के लिए एक नसीहत है जो कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को हल्के में लेने लगे हैं.

ऑफिस आने वाले हर किसी व्यक्ति को मिलता है गरमा गरम काढ़ा

कोविड-19 से बचाव के लिए अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों को देखते हुए कासगंज एसपी ने नई पहल की है. इसके तहत एसपी ऑफिस में आगंतुक और फरियादियों को गरमा गरम काढ़े दिए जा रहे हैं. काढ़े की चर्चा सुनी तो हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर के ऑफिस पहुंची.

मास्क और सैनिजाइजेशन के बाद मिलता है एसपी ऑफिस में प्रवेश

एसपी ऑफिस पर प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और बिना मॉस्क लगाए व्यक्ति को मॉस्क दिया जाता है. वहीं पुलिस के जवान द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र को इस्त्री किया जाता है. ऑटोमेटिक सेनेटाइज़िंग मशीन से शिकायतकर्ता हाथ सेनेटाइज करता है तब कहीं जा कर उसको एसपी ऑफिस में प्रवेश मिलता है.

शीशे के केबिन में बैठते हैं एसपी

एसपी ऑफिस में अंदर जाने पर कोविड 19 से एसपी मनोज कुमार सोनकर के द्वारा बरती जा रही सतर्कता साफ तौर पर देखी जा सकती है. एसपी ने एक पारदर्शी शीशे की केबिन में बैठ कर फरियादियों की शिकायतों को सुनते हैं. शिकायती पत्र भी पूरी तरह सेनेटाइज हो कर उनके पास तक पहुंचते हैं. अभी जनपद के किसी अन्य अधिकारी के कार्यालय में यह व्यवस्था देखने को नहीं मिली है.

वहीं कासगंज एसपी का जो नया प्रयोग देखने को मिला वह यह था कि आने वाले फरियादियों को आयुष मंत्रालय के द्वारा बताया गया गर्मागर्म काढ़ा मिट्टी के कुल्हड़ में दिया जाता है.
कुल मिला कर एसपी ऑफिस का यह गर्मागर्म काढ़ा जनपद भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details