उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने चलाई गोली, युवक घायल - कासगंज समाचार

कासगंज में जमीन विवाद को लेकर एक दंबग ने युवक पर गोली चला दी, जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चचेरे भाई ने चलाई गोली
चचेरे भाई ने चलाई गोली

By

Published : May 16, 2021, 3:54 AM IST

कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसिंहपुर में पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने घर में घुसकर एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज कासगंज जिला अस्पताल में चल रहा है.गोली चलाने वाला युवक घायल युवक का चचेरा भाई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसिंहपुर में शनिवार को चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद पंचायत बैठायी गई. पंचायत में बात न बनने पर देर शाम रिंकू उर्फ प्रशांत ने अपने चचेरे भाई जुगेंद्र पुत्र रामवीर के घर में घुसकर गोली चला दी, जिससे जुगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में जुगेंद्र को सहावर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया, जहां जुगेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:सीएमओ के साथ मिलकर दलाल करता था कालाबाजारी, एसडीएम ने छापेमारी कर डीएम को भेजी रिपोर्ट

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना के बाद घायल युवक के पिता ने आरोपी रिंकू उर्फ प्रशांत के खिलाफ सहावर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details