उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दम्पति को लूटा - कासगंज लूटकांड

यूपी के कासगंज जनपद में पटियाली सर्किल में 1 महीने के अंदर हुई लगातार तीन लूट की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दम्पति से लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और लूट का विरोध करने पर महिला के सिर पर तमंचे के बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पीड़ित दंपति

By

Published : Nov 12, 2019, 6:25 PM IST

कासगंज: वारदात जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के धुमरी पटियाली रोड पर हुई, जहां जैथरा के ग्राम अमृतपुर जनपद एटा के रहने वाले मुन्नालाल अपनी पत्नी संतोष कुमारी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने कादरगंज जा रहे थे. पटियाली से 4 किलोमीटर पहले बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे महिला का मंगलसूत्र और पति से दो चेन लूट ले गए. वहीं जब महिला ने लूट का विरोध किया तो उसके सर पर तमंचे की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बाइक सवार दम्पति से लूट
वहीं घटना की शिकार संतोष कुमारी ने बताया कि हम बाइक से जा रहे थे, तभी लुटेरों ने अपनी बाइक हमारे बाइक के बगल में लगा दी और हमारी गाड़ी की चाबी निकाल ली. इससे हम लोग चलती बाइक से गिर गए. इसके बाद उन्होंने तमंचा निकाल कर हमारे पति पर हमला बोल दिया. उनके गले से 2 चेन खींच ली. उसी समय जब मैंने विरोध किया तो मेरे ऊपर तमंचे के बट से लुटेरों ने वार कर दिया एवं मेरे गले में पड़ा मंगलसूत्र भी ले लिया. जब रास्ते में कई राहगीर आए तो लुटेरे उन राहगीरों को देख कर भाग गए.

इसे भी पढ़ें -सीतापुर: मैकेनिक बनकर लूटते थे ट्रक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिलहाल लूट के शिकार दम्पति ने पटियाली कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details