कासगंज: वारदात जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के धुमरी पटियाली रोड पर हुई, जहां जैथरा के ग्राम अमृतपुर जनपद एटा के रहने वाले मुन्नालाल अपनी पत्नी संतोष कुमारी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने कादरगंज जा रहे थे. पटियाली से 4 किलोमीटर पहले बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे महिला का मंगलसूत्र और पति से दो चेन लूट ले गए. वहीं जब महिला ने लूट का विरोध किया तो उसके सर पर तमंचे की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
कासगंज: गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दम्पति को लूटा - कासगंज लूटकांड
यूपी के कासगंज जनपद में पटियाली सर्किल में 1 महीने के अंदर हुई लगातार तीन लूट की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दम्पति से लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और लूट का विरोध करने पर महिला के सिर पर तमंचे के बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पीड़ित दंपति
इसे भी पढ़ें -सीतापुर: मैकेनिक बनकर लूटते थे ट्रक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल लूट के शिकार दम्पति ने पटियाली कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.