उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: इलाज के दौरान शख्स की मौत, बाद में हुई कोरोना की पुष्टि - corona patient in kushinagar

यूपी के कुशीनगर जिले निवासी शख्स की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने मृतक से जुड़े गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है.

कुशीनगर में कोरोना के मरीज
etv bharat

By

Published : May 24, 2020, 8:24 PM IST

कुशीनगर:एकव्यक्ति को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और रविवार को व्यक्ति की मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि मृत व्यक्ति की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. व्यक्ति से संबंधित गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है.

इलाज के दौरान मौत
जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के घोघरा ग्राम निवासी एक व्यक्ति 13 मई को मुम्बई से अपने 6 साथियों संग कुशीनगर आया था. शनिवार सुबह मरीज की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे कप्तानगंज सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने सामान्य रुप से दवा देकर घर भेज दिया. रात में फिर से मरीज की हालत बिगड़ने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. रविवार सुबह जांच के बाद उपचार के दौरान ही शख्स की मौत हो गई.

सील किया गया गांव
कुशीनगर सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एक शख्स की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. संक्रमण के मद्देनजर मृत व्यक्ति के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details