कासगंज: जिले में सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती अभी भी फरार है. पुलिस ने मोती पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है. अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्णा ने शनिवार को इसकी घोषणा की.
इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित. इसे भी पढ़ें :कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती की मां गिरफ्तार, जेल भेजा
एलकार का हुआ था एनकाउंटर
मामला जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर की है. बीती 9 फरवरी को शराब तस्करों द्वारा किए गए हमले में सिपाही देवेंद्रशहीद हो गए थे. वहीं, दारोगा अशोक पाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज अभी भी चल रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी मोती के भाई एलकार को एनकाउंटर में मार गिराया था.
इसे भी पढ़ें :कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती के नाम से ग्रामीणों में दहशत
नई इनाम की राशि एक लाख रुपये
मुख्य आरोपी मोती के मौसेरे भाई, घटना में शामिल नवाब और मोती की मां सियारानी उर्फ रूप देवी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी मोती अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एडीजी जोन आगरा अजय आनंद ने आरोपी मोती पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शनिवार को इनाम की राशि बढ़ा दी गई. अब नई इनाम की राशि एक लाख रुपये है. वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने दो अन्य फरार अभियुक्तों मानपाल और मोहर सिंह 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है.